BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य पर भड़के सचिन पायलट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (28 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने संविधान रैली को संबोधित किया।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस रैली में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को भी घेरा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य का बिना नाम लिए कहा, “अभी जयपुर शहर के बीजेपी विधायक ने शहर में क्या तांडव रचा। बीजेपी नेताओं को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।मुख्यमंत्री को ये बोलनी चाहिए कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।बीजेपी के नेता अलग-अलग बात बोलते हैं।”

First Published on: April 28, 2025 3:33 PM
Exit mobile version