आर्म्स लाइसेंस केस में सलमान खान को कोर्ट से मिली राहत, ट्वीट कर किया शुक्रिया

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोपों से राजस्थान की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को एक बड़ी राहत दी है।

राजस्थान। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोपों से राजस्थान की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को एक बड़ी राहत दी है। जिस खुशी में अभिनेता ने अपने प्रंशसकों को पोस्ट कर धन्यवाद दिया है।

अभिनेता ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘मेरे सभी प्रशंसकों के लिए…आपके प्यार, समर्थन और फिक्र के लिए शुक्रिया। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। आप सभी को बहुत बहुत प्यार।’’

खान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कछवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया और बृहस्पतिवार को उन्हें आरोप से बरी कर दिया।

यह दूसरा मौका है जब खान को बरी किया गया है। इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने फैसले को जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी।

गौरतलब है कि खान ने 2003 में अदालत में एक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि उनके हथियार का लाइसेंस गुम हो गया है। अभियोजन ने दलील दी थी कि अभिनेता ने झूठा हलफनामा दाखिल किया क्योंकि उनका लाइसेंस गुम नहीं हुआ था, बल्कि नवीनीकरण के लिए जमा किया गया था।

First Published on: February 12, 2021 3:28 PM
Exit mobile version