सरना धर्म कोड प्रस्ताव को होगा विशेष विधान सभा सत्र: हेमंत सोरेन

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरना धर्म कोड पर प्रस्ताव पारित कराने के लिए शीघ्र ही विशेष विधान सभा सत्र बुलाया जायेगा। सोरेन ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों को कहा कि सरना धर्म कोड पर जल्द प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, राज्य में सरना धर्म कोड लागू करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारे पास एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया है। आगामी दिनों में जनगणना होनी है। जनगणना में विभिन्न वर्गों के लिए कॉलम बनाए गए हैं मगर इसमें आदिवासियों के लिए कोई कॉलम नहीं है।

सोरेन ने कहा, आजादी के बाद से जनगणना में आदिवासियों को अलग स्थान दिया जाता रहा है लेकिन आज धीरे-धीरे इसे समाप्त कर दिया गया। आदिवासी आज चिन्तित हैं कि अपने आप को किस स्थान पर रखें।

कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों एवं छात्र-छात्राओं की मांग है कि उन्हें जनगणना में उचित स्थान मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने फोन पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बात की है और वह बहुत जल्द राज्यपाल के पास बिशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव हम भेज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पहले विशेष सत्र आहूत कर इस विषय का प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि आनेवाली जनगणना में आदिवासी समूहों को उचित स्थान मिल सके।



Related