अहमदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को साबरमती आश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस आयोजन में गिने चुने लोग ही शामिल हुए। आश्रम के निदेशक अतुल पांड्या ने बताया कि महामारी के मद्देनजर आश्रम के निवासियो ने सीमित संख्या में परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।’’
गौरतलब है कि महामारी की वजह से आश्रम आगंतुकों के लिए बंद हैं। इसी आश्रम में महात्मा गांधी ने वर्ष 1997 से 1930 तक निवास किया था और यह देश की आजादी की लड़ाई से करीब से जुड़ा रहा। इसका प्रबंधन साबरमती आश्रम सरंक्षण एवं स्मारक न्यास करता है। पांड्या ने कहा, ‘‘ हमारी पुरानी परंपरा रही है कि गांधी जयंती के दिन सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाता है। सामान्य दिनों में नागरिकों और विद्यार्थियों को इसमें आमंत्रित किया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से आश्रम में रह रहे कुछ लोगों को ही प्रार्थना में शामिल होने की अनुमति दी गई।’’ पांड्या ने कहा कि प्रार्थना के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों और सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया और शुक्रवार को कोई अन्य कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि न्यास की वेबसाइट पर प्रार्थना का सजीव प्रसारण किया गया ताकि अन्य लोग डिजिटल माध्यम से जुड़ सकें।