शिवसेना सांसद बोले, उनकी हत्या करने को मिली है 2 करोड़ की सुपारी

मुम्बई। महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना के सांसद संजय जाधव ने उनकी जान को खतरा होने की शिकायत की है। उन्होंने दावा किया कि एक गिरोह को उन्हें मारने के लिए दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। सांसद ने अपने सहयोगियों के साथ नानालपेठ पुलिस थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार जाधव को 18 अक्टूबर को पता चला था कि एक कद्दावर व्यक्ति ने नांदेड़ में एक गिरोह को उन्हें मारने के लिए दो करोड़ रुपये की सुपारी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

 

First Published on: October 28, 2020 12:42 PM
Exit mobile version