कोयंबटूर। तमिलनाडु में पहले चरण के दौरान 1.60 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने को लेकर राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं। स्वासथ्य मंत्री डॉ विजयभास्कर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ईएसआई अस्पताल में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए लगाए गए विशेष शिविर के दौरान पहुंचे विजयभास्कर ने संवाददाताओं से कहा कि टीकाकरण के संबंध में आने वाली दिक्कतों और चुनौतियों का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के वास्ते कुल 47,200 केंद्र स्थापित किए गए हैं और इस उददेश्य के लिए 21,200 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
मंत्री ने कहा कि इस पूर्वाभ्यास के लिए पांच जिलों में कम से कम 17 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए 425 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को करीब 30 मिनट तक इंतजार करने को कहा जा रहा है ताकि उनकी स्वास्थ्य निगरानी की जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में 2,881 सरकारी एवं 35,403 निजी अस्पतालों के डॉक्टरों एवं नर्सों समेत करीब छह लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।