कर्नाटक में 23 तालुकों को भूस्खलन के खतरे वाले इलाकों के तौर पर चिन्हित किया गया


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कुल 23 तालुकों की पहचान ऐसे स्थानों के तौर पर की गई है।


भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कुल 23 तालुकों की पहचान ऐसे स्थानों के तौर पर की गई है जहां भूस्खलन की आशंका बहुत ज्यादा है और विशेषज्ञों के एक पैनल ने जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति को मजबूत करने की अनुशंसा की है तथा रोकथाम से संबंधित कार्य योजना तैयार करने को कहा है।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के अध्ययन के लिए कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड के प्रमुख अनंत हेगड़े अशीसारा के नेतृत्व में गठित विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री को आज यहां अंतिम रिपोर्ट सौंपी।

समिति ने पश्चिमी घाट और तटीय क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में नदियों एवं घाटियों के संरक्षण के लिए दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि इसने भूस्खलन रोकने के लिए कई महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक सुझाव और राहत उपाय भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से बताया कि समिति ने भूस्खलनों को रोकने, राहत उपायों और पुनर्निर्माण के लिए कई सिफारिशें की हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निरीक्षण केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने राज्य में उन 23 तालुकों की पहचान की है जहां भूस्खलन होने की आशंका अधिक है।