कर्नाटक के बीजेपी MLA ने डीके शिवकुमार को बताया अपना गुरु

बीजेपी विधायकों के कांग्रेस से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं पहले भी आपसे कह चुका हूं कि विधायक एक दूसरे से मिलते रहते हैं इसको पार्टी बदलने के साइन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

कर्नाटक बीजेपी के विधायक एसटी सोमशेखर गौड़ा ने कांग्रेस सरकार में राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को अपना गुरू बताया है। अब इस पर कर्नाटक बीजेपी के नेता और राज्य के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई का बयान आया है। उन्होंने कहा, कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर सोमशेखर नाराज हैं, मैं उनसे बात करूंगा और उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास भी करूंगा।’
कर्नाटक में बीजेपी विधायकों की मुलाकात पर भी बोम्मई ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘जब मैं राज्य का सीएम था तब मुझसे भी कांग्रेस के कई विधायक मुलाकात करने आते थे, क्योंकि विधायकों की उनकी विधानसभा से जुड़े हुए कई ऐसे काम होते हैं जिनको सरकार ही कर सकती है। इसलिए इसमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
‘बीजेपी में ही बने रहेंगे सभी विधायक’
कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने डीके शिवकुमार पर जरूरी मुद्दों से ध्यान बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वो (डीके शिवकुमार) केवल ध्यान बांटने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह सरकार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार, ठेकेदारों को पैसे के भुगतान नहीं होने जैसी बड़ी समस्याओं से अपना ध्यान बंटाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनका ऐसा दावा कि बीजेपी के विधायक कांग्रेस में आ जाएंगे सही नहीं है। हमारे सारे विधायक हमारे पास ही रहेंगे।’
बीजेपी विधायकों के कांग्रेस से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं पहले भी आपसे कह चुका हूं कि विधायक एक दूसरे से मिलते रहते हैं इसको पार्टी बदलने के साइन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
डीके शिवकुमार को लेकर क्या बोले थे बीजेपी एमएलए?
बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर गौड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान डीके शिवकुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं सहकारी क्षेत्र में आगे बढ़ा हूं तो यह मेरे ‘गुरु’ डीके शिवकुमार की वजह से हुआ। उन्होंने ही मेरी मदद की थी। मुझे जेपी नगर ब्लॉक नहीं दिया गया था। डीके शिवकुमार ने मुझे जेपी नगर का संयुक्त सचिव बना दिया। उन्होंने मुझे उत्तरहल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी बनाया था।’
First Published on: August 18, 2023 8:53 AM
Exit mobile version