हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाये जाने का दावा करने वाला एक फर्जी सरकारी आदेश तैयार करने और उसे सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित करने के आरोप में एक चार्टर्ड एकउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया गया है।
शहर के पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने एक अप्रैल, 2021 को तेलंगाना के मुख्य सचिव के नाम से फर्जी सरकारी आदेश तैयार करके उसे व्हाट्सऐप ग्रुपों में डाल दिया। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी करने से इनकार किया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चार दिन पहले अपने लैपटॉप पर कोविड-19, महामारी रोग अधिनियम के तहत जारी किये गये पिछले लॉकडाउन संबंधी सरकारी आदेश को डाउनलोड किया।
पुलिस के मुताबिक, बाद में उसने उसमें लॉकडाउन की तारीखें बदलकर 2021 की तारीखें कर दीं और उसे अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया। तब उस ग्रुप के सदस्यों ने अन्य व्हाट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से अपने ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियों तक इस सरकारी आदेश को पहुंचा दिया, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गयी।
बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सीए को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से एक लैपटॉप एवं फोन जब्त किया।