CDS विपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों के शव बरामद, रक्षा मंत्री कुन्नूर के लिए रवाना


हेलिकॉप्टर में रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोग सवार थे।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
दक्षिण भारत Updated On :

कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर का क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो गया है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोग सवार थे। अभी तक रेस्क्यू में 11 शव बरामद किए गए हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ससंद में पूरे देश को इस खबर के बारे में आधिकारी जानकारी देंगे।

बचाव अभियान जारी

कुन्नूर में क्रैश हुए सेना के हेलिकॉप्टर में सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। वहीं इस हादसे में किन-किन लोगों को बचाया गया है, इस बारे में सेना की ओर से साफ जानकारी नहीं दी गई है।

सेना का हेलीकॉप्टर कहां हुआ क्रैश

सीडीएस को ले जा रहा सेना का यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह हादसा नीलगिरी के घने जंगलों के बीच हुआ है। इसी के साथ ही जिन लोगों को बचाव अभियान में बचाया गया है, उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



Related