कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत मंदिरों में होंगे उत्सव

तिरुवनंतपुरम। केरल में लोक कलाकार अब राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि राज्य सरकार ने कोरोना के प्रसार के मद्देनजर मंदिरों में उत्सव के आयोजन पर लगायी गयी पाबंदी में ढील देने का फैसला किया है।

राज्य के देवस्वओम मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन ने बताया कि त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड द्वारा प्रबंधित मंदिरों में उत्सवों में पाबंदी को लेकर ढील दी जाएगी। मंदिरों के प्रबंधन के लिए टीडीबी केरल में सर्वोच्च संस्था है और इसके अंतर्गत 1200 से ज्यादा मंदिर आते हैं ।

मंत्री ने कहा कि कोरोना संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में कला की प्रस्तुति की जा सकती है। उन्होंने कहा, संबंधित स्थानीय पुलिस की अनुमति लेकर और कोरोना संबंधी निर्देशों के साथ मंदिरों में लोककला की प्रस्तुति की जा सकती है। मंत्री ने कहा कि कलाकारों के विभिन्न संगठनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर यह फैसला किया गया।

First Published on: December 30, 2020 4:11 PM
Exit mobile version