तमिलनाडु में निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर की सीधी बिक्री, सीएम स्टालिन ने की शुरुआत

भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

चेन्नई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यहां निजी अस्पतालों को एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर की सीधी बिक्री की शुरुआत की और इस दौरान 25 स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रतिनिधियों को दवा की 960 शीशियां दी गईं।

राज्य सरकार के पोर्टल पर 343 अस्पतालों ने दवा लेने के लिये पंजीकरण कराया था। राज्य सरकार ने कहा था कि ऑक्सीजन ले रहे कोविड-19 मरीजों के बारे में पोर्टल पर जानकारी दी जाये जाए जिन्हें यह दवाएं दी जानी हैं। जिन अस्पतालों ने मरीजों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जिन्हें दवा की जरूरत थी।

उनकी संख्या 151 थी और उन्हें रेमडेसिविर की आपूर्ति की गई। सरकार ने 16 मई को कहा था कि निजी अस्पतालों को सीधे रेमडेसिविर की आपूर्ति की जाएगी जिससे उन स्थानों पर ज्यादा भीड़ न लगे जहां सरकार की तरफ से चिकित्सक के पर्चे पर यह दवाएं दी जा रही थीं।

सरकारी तमिलनाडु चिकित्सा सेवाएं निगम की तरफ से सरकारी अस्पातलों को दवा की आपूर्ति की जा रही है। स्टालिन ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम बिक्री केंद्र से अस्पतालों को दवा की सीधी बिक्री की शुरुआत की और 25 अस्पतालों को रेमडेसिविर की 960 शीशी दी गईं।



Related