केरल की 15वीं विधान सभा का पहला सत्र 24 मई से

तिरुवनंतपुरम। केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को यहां होगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यहां हुई कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल से 24 और 25 मई को विधान सभा सत्र आहूत करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से कुन्नमंगलम के विधायक पी टी ए रहीम को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने की भी सिफारिश की। विजयन ने कहा कि अधिवक्ता के गोपालकृष्ण कुरुप राज्य के नए महाधिवक्ता होंगे।

केरल की नयी एलडीएफ सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह राज्य में सभी को आवास मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने साथ ही कहा कि वह उस प्रक्रिया के तहत आवास के नुकसान को रोकने के लिए एक कड़ा कानून लाएगी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में राज्य से गरीबी दूर करने और गृहिणियों के लिए “स्मार्ट किचन” योजना लाने सहित कई नीतिगत उपायों की घोषणा की गई।

First Published on: मई 21, 2021 9:34 पूर्वाह्न
Exit mobile version