पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी चुने गए अन्नाद्रमुक का विधायक दल के नेता


अन्नाद्रमुक पार्टी के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया है।


भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने सोमवार को बताया कि पार्टी के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया है।

अन्नाद्रमुक ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘‘ पार्टी के सह-समन्वयक ए. के. पलानीस्वामी को तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है।’’

इसका मतलब है कि पार्टी के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना है। पार्टी के नव-निर्वाचित 66 विधायकों की बैठक करीब तीन घंटे चली।



Related