कोरोना टीका लगने के दो दिन बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत

भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

बेंगलुरु। कर्नाटक में दो दिन पहले कोरोना का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के 43 वर्षीय कर्मचारी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। बल्लारी जिले के नागराजू स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे। विभाग ने बताया कि उन्हें 16 जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे टीका लगाया गया था और वह सोमवार सुबह तक ठीक थे।

इस बारे में स्वायत्त सरकारी संस्थान श्री जयदेव हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सी एन मंजूनाथ ने कहा, मौत केवल संयोग है और इसका टीका लगाने से कोई लेनादेना नहीं है। मंजूनाथ कर्नाटक सरकार की कोरोना संबंधी तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।