पुडुचेरी में गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शो

पुडुचेरी। गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पुडुचेरी में एक रोड शो में किया और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा। शाह यहां लावसपेट हवाई अड्डे पहुंचने के बाद करुणादिकुप्पम में सिद्धानंद मंदिर के दर्शन करने भी गए।

केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वी समिनाथन और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं मन्नादीपेट से भाजपा के उम्मीदवार ए नामासिवम भी मौजूद रहे। शाह दूसरी बार पुडुचेरी के दौरे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में कराईकल में एक चुनावी रैली की थी।

केन्द्र शासित प्रदेश में भाजपा ने नौ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राजग में उसके सहयोगी दल एआईएनआरसी ने 16 और एआईएडीएमके ने बाकी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

First Published on: April 1, 2021 2:43 PM
Exit mobile version