हैदराबाद की महिला ने पति पर अमेरिका से फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया


महिला ने पत्र में कहा, ‘सात अक्टूबर को अचानक मेरे पति ने मेरे पिता के फोन नंबर पर कॉल की और बिना कारण बताए मुझे तीन बार तलाक बोल दिया। तब से वह मेरे संपर्क में नहीं है।’


भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

हैदराबाद। हैदराबाद की 24 वर्षीय महिला ने सोमालिया के नागरिक तथा अमेरिकी नागरिकता प्राप्त अपने पति पर बिना कारण बताए फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की है।

यहां अपने पिता के साथ रह रही महिला ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को संबोधित करते हुए पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।

महिला ने कहा कि हैदराबाद में पढ़ाई के दौरान उसने 25 जनवरी 2015 को सोमालियाई नागरिक से शादी की थी।

महिला के अनुसार तब से वह हर छह महीने बाद हैदराबाद आता था। वह आखिरी बार इस साल फरवरी में आया था।

महिला ने कहा कि इसके बाद वह अमेरिका के बोस्टन चला गया और उसके संपर्क में रहा। साथ ही जरूरत के पैसे भी भेजता था।

महिला ने पत्र में कहा, ‘सात अक्टूबर को अचानक मेरे पति ने मेरे पिता के फोन नंबर पर कॉल की और बिना कारण बताए मुझे तीन बार तलाक बोल दिया। तब से वह मेरे संपर्क में नहीं है।’