वित्त वर्ष 2020-21 में दक्षिण मध्य रेलवे ने 750 किमी. ट्रैक का विद्युतीकरण किया

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 750 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया।

हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 750 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि कुल विद्युतीकरण में 612.7 किलोमीटर नए विद्युतीकरण वाले मार्ग और 137.1 किलोमीटर डबल और ट्रिपल लाइन शामिल हैं।

एससीआर ने इस दौरान 42.5 किलोमीटर नयी लाइनों का निर्माण पूरा किया। इसमें मनोहरबाद गज्वेल (31 किलोमीटर) और जक्लैर मक्थल (11.5 किलोमीटर) शामिल है। एससीआर के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि महामारी के दौरान भी हमने ढांचागत विस्तार को प्राथमिकता दी।

First Published on: April 9, 2021 9:37 PM
Exit mobile version