कमल हासन का एजेंडाः गृहणियों को घर के कामकाज पर ‘भुगतान’ का वादा

कांचीपुरम। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में आती है तो गृहणियों को घर के कामकाज के लिए ‘भुगतान’, सभी घरों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा और किसानों को कृषि आधारित उद्योगों के जरिये उद्यमी बनाया जाएगा।

पार्टी के सात बिंदुओं वाले ‘शासन और आर्थिक एजेंडे’ को जारी करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को ‘समृद्धि रेखा’ में लाया जाएगा। पार्टी के एजेंडे में कहा गया है, गृहणियों को भुगतान के जरिये उनके द्वारा किए जाने वाले कामों को पहचान दी जाएगी, क्योंकि उनके काम को अब तक न तो पहचान दी जाती है और न ही भुगतान किया जाता है। महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया जाएगा।

हासन ने पार्टी के एजेंडे को चेन्नई के निकट स्थित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध कस्बे कांचीपुरम में जारी किया। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू भी मौजूद रहे। बाबू हाल ही में एमएनएम में शामिल हुए हैं। एक सवाल के जवाब में हासन ने कहा कि महिलाओं को भुगतान किया जाना संभव है।

हासन ने कहा कि भ्रष्टाचार के बिना राज्य समृद्ध बन सकता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक या द्रमुक के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं। हालांकि एमएनएम, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने मतदाताओं का दिल जीतने के लिए अभियान शुरू कर दिए हैं।

First Published on: December 22, 2020 1:07 PM
Exit mobile version