मरीना तट पर 39 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा करुणानिधि का स्मारक

तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि का स्मारक यहां कामराजर सलई में मरीना तट पर स्थापित किया जाएगा जिसकी लागत 39 करोड़ रुपये है।

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व अध्यक्ष एवं तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि का स्मारक यहां कामराजर सलई में मरीना तट पर स्थापित किया जाएगा जिसकी लागत 39 करोड़ रुपये है।

स्टालिन ने सामाजिक कल्याण, परिवहन, शिक्षा, शहरीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास में अपने पिता करुणानिधि के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह आधुनिक तमिलनाडु के निर्माता थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक पर दिवंगत नेता का चित्र लगे होंगे।

First Published on: August 24, 2021 2:58 PM
Exit mobile version