मोदी ने बेंगलुरु, कलबुर्गी और बीदर में कोविड-19 को नियंत्रित करने को कहा: येदियुरप्पा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक से बेंगलुरु, कलबुर्गी और बीदर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक से बेंगलुरु, कलबुर्गी और बीदर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने यह जानकारी दी।

कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद देश में कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस समाप्त होने पर येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को उपयुक्त दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेंगलुरु, कलबुर्गी और बीदर में चूंकि मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमसे इन जिलों पर विशेष ध्यान देने को कहा है।’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मामले नियंत्रण में हैं। प्रधानमंत्री को उद्धृत करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि टीके पर्याप्त हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस को बस नियंत्रित किया जा सकता है, उसका पूरी तरह सफाया नहीं किया जा सकता । किसी कर्फ्यू या रात्रि प्रतिबंध से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 दिशानर्देशों का पालन करने एवं एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने लोगों से चारदिवारी के अंदर के किसी भी कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह सावधानी बरतने का आह्वान किया, लेकिन बेलगावी लोकसभा, मस्की एवं बासवकल्याण विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में जनसभाओं पर पाबंदी नहीं होगी।

First Published on: March 17, 2021 5:59 PM
Exit mobile version