भाकपा (माओवादी) के 7 सदस्यों के खिलाफ NIA ने दाखिल किया चार्जशीट

भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

विशाखापत्तनम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (भाकपा) (माओवादी) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में कथित संलिप्तता को लेकर उसके सात सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया।

आरोप पत्र में भाकपा केंद्रीय समिति सदस्य पांगी नागन्ना, अक्कीराजू हरिगोपाल, अमरुला बंधु मित्रुला संघम (एबीएमएस) सदस्य बोपुडी अंजम्मा, चैतन्य महिला संघम (सीएमएस) सदस्य रेला राजेश्वरी, प्रगतिशील कर्मिक समाख्या (पीकेएस) सदस्य अंदुलुरी अन्नपूर्णा, विरासम सदस्य मनुकोंडा श्रीनिवास राव और पीकेएस सदस्य जनगला कोटेश्वर राव के नाम शामिल किए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती राज्यों में भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने, समर्थन देने और षड्यंत्र रचने में उनकी भूमिका के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं।



Related