योग दिवस पर CM प्रमोद सावंत ने कहा-योग ने कोविड-19 संकट से निपटने में लाखों लोगों की मदद की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि योग दुनिया को भारत का अनमोल उपहार है और कोविड-19 संकट से निपटने में कई लोगों को इससे मदद मिली है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि योग दुनिया को भारत का अनमोल उपहार है और कोविड-19 संकट से निपटने में कई लोगों को इससे मदद मिली है।

मुख्यमंत्री सोमवार सुबह उत्तरी गोवा जिले में स्थित अगुआड़ा किले में एक कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां कुछ अन्य लोगों के साथ उन्होंने योग किया। सावंत ने ट्वीट किया कि योग ‘स्वस्थ जीवन की कुंजी’ है।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘योग विश्व को भारत का अमूल्य उपहार है। इसने लाखों लोगों को कोविड संकट से निपटने में मदद की है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई। आइए हम सब योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूरे विश्व में योग के ज्ञान का प्रसार किया जिसके कारण कई देशों ने अपनी जीवनशैली में इसे शामिल किया।

First Published on: June 21, 2021 1:45 PM
Exit mobile version