मुख्यमंत्री सोमवार सुबह उत्तरी गोवा जिले में स्थित अगुआड़ा किले में एक कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां कुछ अन्य लोगों के साथ उन्होंने योग किया। सावंत ने ट्वीट किया कि योग ‘स्वस्थ जीवन की कुंजी’ है।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘योग विश्व को भारत का अमूल्य उपहार है। इसने लाखों लोगों को कोविड संकट से निपटने में मदद की है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई। आइए हम सब योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।’’
Yoga is India’s invaluable gift to the world. It has helped millions of us to deal with covid crises. Wishes to all on the occasion of International Day of Yoga. Let us all make yoga an integral part of our daily lives. pic.twitter.com/dMbYUltIlm
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) June 21, 2021
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूरे विश्व में योग के ज्ञान का प्रसार किया जिसके कारण कई देशों ने अपनी जीवनशैली में इसे शामिल किया।
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि योग दुनिया को भारत का अनमोल उपहार है और कोविड-19 संकट से निपटने में कई लोगों को इससे मदद मिली है।