पुलिस उपनिरीक्षक की मोटरसाइकिल को वैन ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

तूतीकोरिन में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने वैन से एक पुलिस उप निरीक्षक की मोटरसाइकिल को रविवार रात टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी की मौत को गई।

तमिलनाडु। तूतीकोरिन में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने वैन से एक पुलिस उप निरीक्षक की मोटरसाइकिल को रविवार रात टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी की मौत को गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने नशा करके इलाके में उत्पात करने के लिए आरोपी को फटकार लगाई थी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जिले के अराल थाने में कार्यरत बालू के रूप में की गई है।

बालू ने शराब पीकर इलाके में उत्पात मचाने के लिए संदिग्ध आर मुरुगवेल को फटकार लगाई थी।

पुलिस ने बताया कि मालवाहक वैन के चालक मुरुगवेल ने इसके बाद बालू का पीछा किया और उनके दो पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उसने बताया कि मुरुगवेल को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

First Published on: February 1, 2021 12:28 PM
Exit mobile version