हैदराबाद। हैदराबाद निकाय के चुनाव के बहाने भाजपा ने दक्षिण भारत में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गई है। हैदराबाद नगर निगम चनाव के मद्देनजर बीजेपी के बड़े और स्टार प्रचारक यहां पार्टी के प्रचार में लगे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर जमकर बरसे।
योगी ने खासतौर पर ओवैसी की पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे ‘लूट’ की छूट नहीं देंगे। कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद का अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा ‘भाग्यनगर’ हो सकता है।
एक दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले शुक्रवार रात को भाजपा की प्रचार अभियान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 12 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच सकती है तो केसी राव की सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के खातों में पैसे क्यों नहीं भेजे?’
योगी ने आरोप लगाया कि यदि ‘टीआरएस और एआईएमआईएम’ का गठबंधन निकाय चुनाव में जीत हासिल करता है तो जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाएंगी।