चेन्नई। राजा राम मोहन राय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार सैम राजप्पा का रविवार को कनाडा में निधन हो गया। वह 82 साल के थे और उनके परिवार में दो बेटे हैं ।
मद्रास रिपोर्टर्स गिल्ड ने सैम के निधन पर दुख जताया जिनके करियर का महत्वपूर्ण समय चेन्नई में व्यतीत हुआ था। गिल्ड ने कहा राजप्पा का निधन कनाडा स्थित उनके बेटे के आवास पर हुआ ।
गिल्ड ने कहा कि 1975-77 के बीच आपातकाल के दौरान केरल में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पी राजन के मौत की खबर की कवरेज के बाद राजप्पा को प्रसिद्धि मिली थी। राजप्पा ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ 1960 में अपने करियर की शुरूआत की थी। वह 1962 के बाद से द स्टेट्समैन के साथ जुड़े रहे।
नवंबर 2017 में उन्हें प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था