बेंगलुरु। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली बेलगावी से भाजपा के प्रभावशाली नेता रमेश जारकिहोली के विरूद्ध नौकरी के बदले सेक्स संबंधी अपनी शिकायत के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कब्बन पार्क पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। कहा, आज मैं पेश होने वाला था लेकिन अपनी जान पर खतरे के चलते मैंने तब तक वहां नहीं जाने का निर्णय लिया, जबतक मुझे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल जाती।
सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने जांच अधिकारी से कहा है कि वह नौ मार्च को तभी पेश होंगे, जब ‘उपयुक्त सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने बुधवार को पुलिस में एक दूसरी शिकायत दर्ज करायी कि उनकी एवं उनके परिवार के सदस्यों की जान को खतरा है क्योंकि अज्ञात लोग रामनगर जिले के कल्लाहल्ली गांव में उनके घर के आस-पास घूम रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता ने जारकिहोली पर एक महिला को कर्नाटक राज्य विद्युत पारेषण निगम लिमिटेड में नौकरी दिलाने का वादा करके उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इस आरोप से राज्य में बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली 20 महीने पुरानी सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है ।
उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत के समक्ष और कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जब इस मामले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया तब मंत्री ने येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनका इस्तीफा राज्यपाल वजूभाई वाला के पास भेजा गया, जिन्होंने तत्काल उसे स्वीकार कर लिया। अब कर्नाटक मंत्रिमंडल में 32 मंत्री हैं, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है।