
तिरुवनंतपुरम। अडाणी समूह ने तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास की जिम्मेदारी संभाल ली है।
हवाई अड्डे के औपचारिक अधिग्रहण की घोषणा करते हुए समूह ने एक ट्वीट में कहा कि ‘भगवान के अपने देश में’ यात्रियों की सेवा और उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात है।
अडाणी समूह ने कहा,‘‘जीवन को यात्रा के बेहतरीन अनुभवों से जोड़ते हुए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा अब अच्छाई का प्रवेश द्वार है। हमें हरे-भरे, सुंदर समुद्र तटों और उत्तम व्यंजनों से युक्त भगवान के अपने देश में यात्रियों की सेवा करने और उनका स्वागत करने का सौभाग्य मिला है।’’
Connecting lives with cherished travel experiences, we are pleased to share that #ThiruvananthapuramAirport is now a #GatewayToGoodness. We are privileged to serve and welcome passengers to God’s Own Country filled with lush greenery, beautiful beaches, and exquisite cuisine. https://t.co/4Hd1v3o538
— Adani Group (@AdaniOnline) October 13, 2021
समूह ने यह ट्वीट अंग्रेजी और मलयालम भाषाओं में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद किया।
अडाणी समूह ने केरल में सत्ताधारी एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ दोनों के विरोध के बावजूद हवाई अड्डे का संचालन अपने हाथ में ले लिया। पिछले साल, केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से हवाई अड्डे के निजीकरण के विरोध में एक प्रस्ताव पास किया था।