राज्य की वित्तीय स्थिति पर तेलुगू देशम पार्टी ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की

आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी ने सोमवार को कहा कि जगन मोहन रेड्डी सरकार को राज्य की वित्तीय स्थिति पर तत्काल एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी ने सोमवार को कहा कि जगन मोहन रेड्डी सरकार को राज्य की वित्तीय स्थिति पर तत्काल एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। राज्य सरकार पर अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं देने के आरोपों के बीच यह मांग की गई है।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष यनामाला रामकृष्णुडु ने यहां एक वक्तव्य में कहा, “(आंध्र प्रदेश सरकार) अपने कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन तक नहीं दे पा रही है जो सरकार के दिवालिया होने का प्रमाण है।”

बयान में कहा गया कि सरकार को कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। पूर्व वित्त मंत्री रामकृष्णुडु ने कहा कि राज्य ने 2020-21 वित्त वर्ष के दौरान पहले 11 महीनों में (विभिन्न स्रोतों से) 79,191.58 करोड़ रुपये कर्ज लेने का एक कीर्तिमान बनाया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य सरकार को फरवरी 2020 में 16,758 करोड़ रुपये कर्ज दिया गया था, जो 2021 में बढ़कर 26,458 करोड़ रुपये हो गया।

रामकृष्णुडु ने कहा कि राज्य सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि केंद्र से मिलने वाले अनुदान की राशि कहां खर्च की गई। उन्होंने सरकार को इस संबंध में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

First Published on: April 5, 2021 7:31 PM
Exit mobile version