बच्ची हुई फिर अनाथ, सड़क हादसे में मां की मौत

 केरल में सड़क हादसे में एक अनाथ बच्ची (6) ने एक बार फिर अपनी मां को खो दिया।

कोट्टयम।  केरल में सड़क हादसे में एक अनाथ बच्ची (6) ने एक बार फिर अपनी मां को खो दिया। दो सप्ताह पहले ही बच्ची को दुर्घटना की शिकार सैली (46) और उनके पति ने गोद लिया था।

पुलिस ने बताया कि सैली एट्टुमानूर के मनारकाड-पट्टिथानम बाईपास के पास रविवार रात बच्ची के साथ ‘जेबरा क्रॉसिंग’ पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और बच्ची का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही कहा कि कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

खबरों के अनुसार सैली और उनके पति की कोई संतान नहीं थी और दो सप्ताह पहले ही उन्होंने बच्ची को गोदी लिया था।

First Published on: February 15, 2021 3:54 PM
Exit mobile version