सड़क हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री नाइक से मिले उपराष्ट्रपति नायडू

भाषा भाषा
दक्षिण भारत Updated On :

पणजी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से मुलाकात की, जिनका एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद यहां इलाज चल रहा है। वे सुबह जीएमसीएच पहुंचे और नाइक से मुलाकात की। नायडू ने जीएमसीएच के डीन शिवानंद बांदेकर और 68 वर्षीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री का इलाज कर रहे अन्य डॉक्टरों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की।

नायडू इस समय एक सप्ताह की गोवा की यात्रा पर हैं, जिसका समापन शनिवार को होगा। कर्नाटक में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद नाइक को सोमवार रात जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

उनकी पत्नी और एक करीबी सहयोगी की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जीएमसीएच ने बृहस्पतिवार शाम को कहा कि नाइक की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है। नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक टीम नाइक के उपचार की निगरानी कर रही है।