नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग की एक व्यस्त सड़क पर स्टंट करना पांच लोगों को महंगा पड़ गया। दरअसल रह चलते किसी व्यक्ति ने उनका एक सामूहिक रूप से स्टंट करते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर दाल दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडे गए लोगों की पहचान सोनू कश्यप, कमल, पवन, सचिन और विपुल शर्मा के रूप में हुई है।
एक राहगीर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए 30 सेकंड का एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में, कुछ लोग चलती हुई बाइक पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग दूसरे तरह के स्टंट कर रहे हैं। उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखे थे, लेकिन सब ने मास्क पहना हुआ था। डीसीपी (ईस्ट) जसमीत सिंह ने बताया कि बाइक सवार लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शाम तक सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था।