सुशांत मामला: एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

मुंबई। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलिसले में राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने कहा कि इसके साथ ही चल रही जांच के सिलसिले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि सावंत से कल रात 10 बजे से पूछताछ चल रही थी और उसे मादक पदार्थ निरोधक कानून एनडीपीएस की धाराओं के तहत शनिवार रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, उससे पूछताछ की गयी और उसका सामना शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा तथा कैजान इब्राहिम से कराया गया।

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एनडीपीएस कानून की धारा 67 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया और पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे (सावंत को) गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उसे रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय एस्प्लेनेड अदालत में पेश किया जाएगा।

एनसीबी के उप निदेशक (अभियान) केपीएस मल्होत्रा ने एजेंसी के दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से कहा, उसका काम भी सैमुअल मिरांडा की तरह ही (ड्रग्स की) खरीद करना और संभालना था। सावंत के पास कुछ सबूत हैं जिनकी और पड़ताल की जरूरत है।