आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में बीडीसी सदस्य की हत्या की

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, बडगाम जिले के खाग खंड के बीडीसी सदस्य भूपिंदर सिंह को उनके पैतृक गांव दलवाश में आतंकवादियों ने रात करीब पौने आठ बजे गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह की सुरक्षा में दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि सिंह ने अपने सुरक्षाकर्मियों को खग पुलिस थाने में छोड़ दिया और यहां अलूचीबाग स्थित अपने घर की ओर रवाना हो गए। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पुलिस को सूचित किए बिना वह अपने पैतृक गांव चले गए, जहां उन पर आतंकवादियों ने हमला किया था।

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीडीसी सदस्य भूपिंदर सिंह की हत्या की कड़ी निंदा की। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी ने भी सिंह की हत्या की निंदा की। उमर ने ट्वीट किया ‘‘बीडीसी काउंसिलर भूपिंदर सिंह की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। पीडीपी ने भी सिंह की हत्या की निंदा की है।

 

First Published on: September 24, 2020 3:39 PM
Exit mobile version