टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर में सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति सहित उसके परिवार के पांच लोगों के शव रविवार सुबह उनके घर में फांसी के फंदों पर लटके मिले हैं। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव को फंदे से लटकता पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया, ‘‘खरगापुर में आज सुबह धर्मदास सोनी (62) के परिवार के सभी पाँच सदस्यों के शव पुलिस ने फांसी पर लटके हुए बरामद किये हैं।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों में धर्मदास सोनी, उनकी पत्नी पूना (55), उनका बेटा मनोहर (27), बहू सोनम (25) एवं चार साल का पोता सान्निध्य शामिल हैं।
खरे ने कहा कि जब परिवार के सदस्य सुबह देर तक नहीं जागे, तो उनके पड़ोसियों ने खरगापुर पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में ये लोग मृत पाये गये हैं, उस कमरे में अंदर से ताला लगा था और कुंडी को तोड़कर पुलिस ने दरवाजा खोला। खरे ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।