लिव इन रिलेशन में रह रही युवती का मिला शव, शरीर पर जख्म के निशान

जयपुर। जयपुर आयुक्तालय के सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार को एक मकान में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जाता है कि युवती कथित तौर पर एक युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये महात्मा गांधी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया है। कोरोना जांच के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि युवती के सिर व अन्य जगहों पर चोटों के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान संगीता (28) के रूप में हुई है। वह नरसी मीणा नाम के युवक के साथ पिछले करीब एक माह से किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नरसी रविवार रात को संगीता के साथ था और सोमवार सुबह वह घटनास्थल पर नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों से पता चला कि वह करीब दो साल पहले ही घर से नरसी मीणा के साथ चली गई थी। वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।

First Published on: October 13, 2020 9:15 AM
Exit mobile version