
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। नागा डोल में रहने वाली महिला अपने घर में सो रही थी तभी उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया। महिला के गर्दन पर चोट आने से उसकी तत्काल मौत हो गई है।
नागा डोल बफर जोन में आता है और यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के लोगों को इस बात की जानकारी दी लेकिन किसी ने भी इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते आज महिला की मौत जैसी घटना हो चुकी है।
बताया जाता है कि समरिया पटेल पति राम कुमार पटेल 40 अपने घर में सो रही थी तब उसके ऊपर बाघ ने हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई है यह एरिया संजय नेशनल पार्क दुबरी से लगा हुआ बताया जा रहा है, यहां आए दिन इस तरह की वारदात होती हैं।
शहडोल उत्तर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि मृतका के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया और मांग की कि वन विभाग को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये उपाय करने चाहिये।