टीएमसी को लगा झटका, घोष ने कहा- शुरू हो गया तृणमूल कांग्रेस का पतन

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा ने उनके निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत’’ बताया और कहा कि अगर दिग्गज नेता भगवा दल में शामिल होते हैं तो यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने अधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह भगवा दल में शामिल होते हैं अथवा नहीं। राज्य भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिये खुले हुए हैं।

अधिकारी के इस्तीफे को ‘तृणमूल कांग्रेस के अंत’ का सूचक बताते हुए कहा कि पार्टी का ‘अस्तित्व मिट’ जाएगा। घोष ने यहां पत्रकारों से कहा, शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस छोड़ना केवल एक झांकी है। सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता इसके कामकाज के तरीके से नाराज हैं। हमने अपने द्वार खोल रखे हैं।

पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित हुगली नदी पुल आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मनाने के लिये पर्दे के पीछे चल रही टीएमसी की कोशिशों को झटका दिया था।

राज्यपाल ने ट्वीट किया,‘‘ आज दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर मंत्री शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा मुझे भेजा गया, जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है। मुद्दे को संवैधानिक दृष्टिकोण से हल किया जाएगा।’’ 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष अप्रैल- मई में होने की संभावना है।

First Published on: November 28, 2020 11:44 AM
Exit mobile version