उत्तराखंड में बारिश से चार धाम सहित कई सड़कों पर आवागमन बाधित

देहरादून। उत्तराखंड में रातभर हुई लगातार बारिश के बाद चारधाम सहित कई सड़कों पर भूस्खलन से आवागमन बाधित हो गया है ।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रपाल, गरूड गंगा और फुरसाडी जेल के पास पहाडी से मलबा आने के कारण बंद है, वहीं केदारनाथ जाने वाली सड़क रूद्रप्रयाग जिले में भीरी और बांसवाडा के पास भूस्खलन से बंद हो गयी है ।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी उत्तरकाशी जिले में डाबरकोट के पास मलबा गिरने से अवरूद्ध है । पिथौरागढ़ जिले में घाट—पिथौरागढ मार्ग और तवाघाट—सोबला मार्ग भी पहाड़ी से मलबा गिरने से अवरूद्ध हो गया है ।

मौसम विभाग ने यहां पूरे प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

First Published on: August 20, 2020 7:26 AM
Exit mobile version