भरा गुड़गांव पुलिस का खजाना, अब तक 3.5 करोड़ के ज्यादा जुर्माना वसूला

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
राज्य Updated On :

गुड़गांव। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकारें लगातार लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील कर रही लेकिन लोगों पर इसका असर होता नहीं दिख रहा, जिसका खामियाजा उन्हें जुर्माना देकर भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में सरकारी कोष भी बार रहे हैं। दिल्ली से सटे गुड़गांव में पुलिस ने अब तक 73 हजार लोगों का मास्क नहीं पहनने पर चालान कर 3 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला है।

गुड़गांव पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित करके नाके लगाकर, गस्त व पेट्रोललिंग करके आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए लॉउड स्पीकर के माध्यम से जानकारियां देकर मास्क वितरण करके, उनका प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाजारों व सामाजिक स्थानों पर अधिक भीड़ को देखा गया है। उन्होंने कहा कि अधिक आबादी क्षेत्र होने के कारण तथा गुरुग्राम के बाजारों में अधिक भीड़ होने के कारण तथा लोगों द्वारा सरकार द्वारा इस संक्रमण से बचाव के लिए जारी आदेशों व निर्देशों की पालना न करने पर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जो बहुत गंभीर विषय है।

कोरोना का संक्रमण गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है। इस प्रकार के हालातों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाके, गस्त, पेट्रोलिंग तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देकर व उन्हें सरकार द्वारा जारी नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह संक्रमण पिछले कई दिनों से त्यौहारों के कारण बाजारों व सामाजिक स्थानों में अधिक भीड़ होने व लोगों द्वारा मास्क न पहनने तथा सामाजिक दूरी न रखने के कारण बढ़ गया है। कोरोना को लेकर नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

बताया कि गुरुग्राम में अब तक मास्क न पहनकर सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने वालों के कुल 73267 चालान किए गए हैं जिनसे ₹ 36633500 बतौर जुर्माना वसूल किया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।



Related