जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मोयनागुड़ी इलाके में शुक्रवार को सुबह आठ बजे के आसपास एक चाय की दुकान पर पत्थरों से लदा ट्रक पलट गया जिससे चाय की दुकान पर जमा लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक एक शव बरामद किया गया है। सूत्रों ने कहा कि ट्रक पलटने के इस हादसे में कम से कम पांच-सात लोगों के दबे होने की आशंका है।
फिलहाल दमकल अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोग इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
