केरल में नहीं थम रहा राजनीतिक हत्याओं का दौर, DYFI के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोडु के थेम्बामुड में Democratic Youth Federation of India (DYFI) कार्यकर्ता 30 वर्षीय मिथिलाज और 24 वर्षीय हक मोहम्मद पर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मथिलाज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोहम्मद की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई।

मृतक मिथिलाज और हक मोहम्मद

तिरुवनंतपुरम। केरल में राजनीतिक हत्याओं का दौर थमने के नाम नहीं ले रहा है। कभी माकपा तो कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
खबरों के अनुसार शनिवार को केरल में  फिर एक बार राजनीतिक से जुड़े दो युवाओं की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अनुसार इस बार हत्या माकपा की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की शनिवार रात को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हत्या कर दी है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोडु के थेम्बामुड में Democratic Youth Federation of India (DYFI) कार्यकर्ता 30 वर्षीय मिथिलाज और 24 वर्षीय हक मोहम्मद पर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मथिलाज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोहम्मद की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई।
इनके शवों को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल से मिथिलाज के घर जाने के दौरान DYFI के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ।
इस मामले की जांच को दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि इस हमले की वजह माकपा और कांग्रेस के बीच दुश्मनी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। माकपा और DYFI ने आरोप लगाया कि तिरुवोणम दिवस की पूर्वसंध्या पर उनके कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है।
इसे ‘नृशंस हमला’ करार देते हुए माकपा के राज्य सचिवालय के सदस्य के एन बेलागोपाल ने DYFI कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे कांग्रेस नेतृत्व का हाथ होने का आरोप लगाया।
First Published on: August 31, 2020 6:18 PM
Exit mobile version