नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में एक वृद्ध व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी रेणु और ज्योति के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा कि 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने 14 अक्टूबर को टिगरी इलाके में एक बैंक से 50 हजार रुपये निकाले और पास की एक डिस्पेंसरी पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि उनके बैग से पैसे चोरी हो गए थे। उन्हें दो महिलाओं पर शक था, जो बैंक से डिस्पेंसरी तक उनका पीछा कर रहीं थीं।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो महिलाओं को संदिग्ध हरकते करते देखा। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिलाओं को सुबह पुष्प विहार के खोखा मार्केट के एनबीसीसी प्लाजा के पास से पकड़ा।
पुलिस ने उनके पास से 20 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने कहा कि अपराध में तीन महिलाएं शामिल थीं। तीसरी आरोपी की पहचान काली के रूप में हुई है, जो लूट के बाद अपने पैतृक गांव चली गई।