देहरादून के सहस्रधारा में फटा बादल, कई होटलों-दुकानों को नुकसान

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा में बादल फटने से कई होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सहस्त्रधारा में देर रात 11 बजे अचानक हुई तेज बारिश से बादल फटने जैसे हालात देखने को मिले और इससे बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से 2 से 3 बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास बादल फटने जैसी घटना हुई। सहस्त्रधारा के मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया है। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मार्केट में बनी करीब 7 से 8 दुकानें गिर गईं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में करीब 100 लोग फंस गए थे, जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि एक से दो लोग लापता हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, उनकी तलाश की जा रही है।

आपदा कंट्रोल रूम से रात 2:00 बजे जानकारी मिली कि घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ और फायर की टीम को रवाना किया गया है। लेकिन, रास्ते पर अधिक मलबा आ जाने के कारण टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। बताया गया कि लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंचकर रास्ता खोलने में जुट गई है।

देर रात से देहरादून में लगातार हो रही बारिश से आईटी पार्क में भी भारी मात्रा में मलबा आ गया है। इससे सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

दूसरी तरफ मसूरी में भी झड़ी पानी में एक मजदूर के आवास पर मलबा आ गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गई और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूर के कच्चे आवास के ऊपर आ गया था। इससे एक मजदूर की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

बता दें कि देहरादून में देर रात से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अभी 24 घंटे और बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए नैनीताल जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ये आदेश जारी किए हैं।

First Published on: September 16, 2025 9:56 AM
Exit mobile version