खुशखबरी: उत्तराखंड के राजाजी रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा


ऋषिकेश। उत्तराखंड में बीते 15 दिन में दूसरी बार शनिवार को एक और बाघ को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व ले जाया गया। वन अधिकारियों ने कहा कि यह बाघों के संभोग का समय है और इन्हें इस उम्मीद के साथ राजाजी टाइगर रिजर्व ले जाया गया है कि उनकी संख्या में इजाफा हो सके, विशेषकर पश्चिमी हिस्से में।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतारी ने कहा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज से पांच वर्षीय बाघ को शनिवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि यह बाघों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है। इससे पहले 24 दिसंबर को एक बाघिन को सफलतापूर्वक कॉर्बेट से राजाजी ले जाया गया था।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, भारतीय वन्यजीव संस्थान, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व तथा राजाजी टाइगर रिजर्व इस संयुक्त पहल का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस पहल के तहत एक बाघ और दो बाघिनों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा।



Related