उत्तराखंड में भारी बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त, पीएम मोदी ने धामी और भटट् से की बात


पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की और मूसलाधार बारिश से प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की।



नई दिल्ली। उत्तराखंड में मॉनसून के बाद हुई बेहिसाब बारिश के बाद हर जगह तबाही का मंजर है। जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गंगा के उफान से ऋषिकेश में तमाम घाट जलमग्न हो चुके हैं।

जिस कुदरती कहर से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और मूसलाधार बारिश से प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में बात की है जो कि उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। उत्तराखंड में सोमवार को बारिश संबंधी घटनाओं में नेपाल के तीन मजदूरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

राज्य के अधिकारियों ने चारधाम तीर्थयात्रा के श्रद्धालुओं को मौसम में सुधार होने तक हिमालयी क्षेत्र में स्थित मंदिरों की ओर ना जाने की सलाह दी है।



Related