
कोलकाता। करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के कथित मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला मंगलवार को यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि पिछले चार महीने में माझी ने एजेंसी के नोटिस का जवाब नहीं दिया और लुकआउट सर्कुलर से बच कर भागता रहा।
इससे पहले सीबीआई ने आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता स्थित माझी के कार्यालय परिसर, आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं, पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में आरोपी अनूप माजी को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है।
SC ने कहा कि सीबीआई माजी से पूछताछ कर सकती है, लेकिन 6 अप्रैल तक गिरफ्तारी नहीं होगी। शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही कहा कि माजी सीबीआई को सहयोग करे। मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी।
क्या राज्य द्वारा सीबीआई जांच की सहमति वापस लेने के बावजूद सीबीआई जांच जारी रह सकती है, इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है।