सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता किए जाने के खिलाफ बंगाल इमाम एसोसिएशन

कोलकाता। बंगाल इमाम एसोसिएशन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ईद की नमाज सामूहिक रूप से अता नहीं करने की रविवार को अपील की।

बंगाल में 26 हजार से अधिक मस्जिदों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहया ने पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए बहुत छोटे समूह में नमाज अता की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात के चलते देश की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था गंभीर संकट में है। हमें सावधानी बरतते हुए नमाज के दौरान लोगों को जमा नहीं होने देना चाहिए।’

याहया ने कहा, ‘यदि हम धैर्य रखें और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक जरूरी पाबंदी का पालन करें तो तीसरी लहर को आने से रोक सकते हैं। ईद-उल-फितर 13 या 14 मई को मनाई जाएगी।

First Published on: May 10, 2021 9:03 AM
Exit mobile version