कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद बुधवार दोपहर कोलकाता में एक अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि अस्पताल के ‘फ्लू क्लीनिक’ में डॉक्टर माकपा के वरिष्ठ नेता भट्टाचार्य का इलाज कर रहे हैं।
निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘उनका इलाज चल रहा है। हमारे फ्लू क्लीनिक में उनकी जरूरी जांच की जा रही हैं, जिसके बाद तय किया जाएगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है या नहीं।’
साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से श्वांस संबंधी दिक्कतों तथा आयु संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं।
उन्होंने 2018 में माकपा की केन्द्रीय समिति पोलित-ब्यूरो के साथ-साथ राज्य सचिवालय से भी इस्तीफा दे दिया था।