पश्चिम बंगाल में बस-ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर, हादसे में बच्चों समेत पांच की मौत

एक बस और एक ऑटोरिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

डायमंड हार्बर। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शुक्रवार को एक बस और एक ऑटोरिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना फाल्टा थाना क्षेत्र के फतेपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 117 पर उस समय हुई जब एक ऑटोरिक्शा को सामने से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा में 12-14 लोग सवार थे जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य का डायमंड हार्बर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

First Published on: August 14, 2021 12:47 PM
Exit mobile version